Intra House Hindi Quiz (Class IV-V)
विद्यालय के प्राथमिक विभाग की ओर से कक्षा चौथी व पाँचवीे के लिए 24 अगस्त को एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता(Intrahouse Hindi Quiz)का आयोजन किया गया , जिसके लिए विषय थे - 'संज्ञा,लिंग,वचन '। इसके लिए 16 अगस्त को एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा ली गई , जिसके अंतर्गत प्रत्येक house में से दो विद्यार्थियों का चयन किया गया । बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या जी ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए।